MOBILE GAMERS KE LIYE 10 BEST ANDROID GAMES 2021

 

MOBILE GAMERS KE LIYE 10 BEST ANDROID GAMES 2021


स्मार्ट फ़ोन का जूनून इतना बढ़ गया है कि शायद ही कोई ऐसा बचा हो जो स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल न करता हो और ऐसा हो भी क्यों इसमें हमे इतनी काम आने वाली चीजें मिल जाती है जो हमारे रोज के कामो को एकदम आसान बना देती है जहाँ पहेले हमे अपने कुछ कामो के लिए अलग अलग डिवाइसेस को लेके चलना पड़ता था

इसके आने के बाद हमे उनकी चिंता करने के जरूरत ही नहीं पड़ती है आज कल सब लोग बात करने से ज्यदा इसका यूज़ अपने दुसरे कामो में करते है जैसे – ऑनलाइन गेम्स ,Youtube पर वीडियोस , मूवीज ,चैटिंग इत्यादि जहाँ पहले हम गेम खेलने के लिए गेमिंग डिवाइस अलग से खरीद कर यूज़ करते थे |

android games,best android games,top android games,

लेकिन अभी आपको अपने फ़ोन के लिए ही इतने अच्छे गेम्स मिल जाते है कि अलग से कुछ खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ती है आज मैं आपको एंड्राइड फ़ोन के लिए best android games बताने जा रहा हूँ ये गेम्स आपको जररू पसंद आयंगे और इनके ग्राफ़िक्स भी बहुत ही कमाल के है

हम सभी अपने खली टाइम में गेम्स खेलना पसंद करते ही है इसमें कुछ गेम्स तो इतने पोपुलर है कि अपने भले ही वो कभी खेले ना हो पर अपने उनके नाम और उनको लोगो को खेलते जरुरु देखा होगा | कंपनिया भी लोगो के गेम्स की तरफ बढ़ते रुझान को देखकर अच्छे से अच्छे android games को लेके मार्किट में आ रही है जिनमे से कुछ गेम्स मैं आपको बताने वाला हूँ |

सूची देखे

Top 10 mobile android games in Hindi

चलिए अपने 10 बहतरीन गेम्स के बारे में जानते है जिन्हें बच्चो से लेकर बड़े तक पसन्द करते है

1) PUBG Mobile

android games,best android games

Pubg गेम को शायद ही कोई बंदा ऐसा हो जिसको इसके बारे में पता न हो ,आप इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते है कि इसको इतना खेला जा रहा है कि कई देशो में यह बैन तक हो गया है अभी अपने देश में भी यह गेम बैन है

PlayerUnknown’s Battlegrounds जिसको हम pubg कहते है ये एक शूटिंग गेम है जिसमें 100 लोग पैराशूट की हेल्प से एक आइलैंड पर उतरते है और अपने लिए गेम में दी जाने वाली चीजें इकठा करके एक दुसरे को मारते है जब आप किसी को मार देते है तो आप उसके पास का सारा सामान ले सकते है इसमें आप अपने फ्रेंड को revive देके उसकी जान भी बचा पाते है

इसका pc version तो बहुत ज्यदा पोपुलर हुआ उसके बाद मोबाइल के लिए एक लाइट वर्शन लगाया गया जिसमे थोड़े हलके ग्राफ़िक है पर आपको खेलने में मज़ा आयेगा | इस गेम की पॉपुलैरिटी ही इतनी है कि मैं इसको Best android games कैसे लिए बिना रहे सकता था |

google play store

2) Real Racing 3

android games,best android games

जिनको रेसिंग गेम्स पसंद है उनके लिए ये गेम बहुत ही अच्छा है इसके ग्राफ़िक्स बहुत ही अच्छी क्वालिटी के दिए गए है इसमें जो कार्स आपको दी जाती है वो देखने में आपको रियल फील देती है

इसको अब तक 10 करोड़ से भी ज्यदा बार डाउनलोड किया गया है और इसने बहुत सारे अवार्ड्स को अपने नाम किया है तो आप सोच सकते है कि ये कितना अच्छा रेसिंग गेम है

रियल रेसिंग में आपको 19 रियल लोकेशन बाले ट्रैक्स और 250 कार रेसिंग के लिए दी जाती है इस गेम के ग्राफ़िक्स इतने अच्छे होने के कारण ही इसका साइज़ भी ज्यदा है ये 1.5 GB तक साइज़ लेता है

google play store


3) Ludo King

best android games of all time

शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने अपने बचपन में लूडो नहीं खेला, लूडो किंग हमारे बचपन के फेवरिट गेम लूडो का डिजिटल वर्जन है इसकी खास बात यह है इसमें आप अपने दोस्तों के साथ भी ऑनलाइन लूडो खेल सकते है लॉक डाउन के समय में इस गेम को बहुत खेला गया

यह टाइम पास के लिए एक बहुत ही अच्छा गेम है इसकी साइज़ ज्यदा नहीं है तो कम रैम वाले फ़ोन में भी अच्छा चलता है इसकी पॉपुलैरिटी को आप इसी बात से समझ सकते है

कि Play store से इस गेम को 50 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है लूडो किंग में आपको सांप सीढ़ी खेलने का आप्शन भी मिलता है

google play store

4) Alto’s Odyssey

android games,best android games

ये Alto’s Adventure का नेक्स्ट वर्शन है इसमें पहले वाले गेम की सारी अच्छी बातें है और उसके साथ ही इसमें कुछ इम्प्रूवमेंट भी किये गए है जैसे पहले से ज्यदा वैरायटी की लेवल ,मूवमेंट ट्रिक्स ,खोजने को ज्यदा सीक्रेट्स इत्यादि |

इस तरह के running वाले गेम्स में सबसे ज्यदा उसके ग्राफ़िक्स और लेवल को देखा जाता है तो आप यकीन मानिये इसमें आपको अलग अलग तरह के लेवल देखने को मिलते है जिनका कलर और स्टाइल आपको बहुत पसंद आयेगा |

खेने में तो यह गेम काफी आसान और मज़ेदार है लेकिन इसमें मास्टर बनाना थोडा कठिन पड़ जाता है इसमें आप अपने करैक्टर में बदल कर सकते है

google play store

5) Asphalt 9: Legends

android games,best android games


रेसिंग गेम्स में Asphalt अपनी एक अलग पहचान रखता है इसको Gameloft ने बनाया है इस गेम की एक पूरी की पूरी सीरीज है और Asphalt सीरीज का लेटेस्ट गेम है इसमें आपको हाई क्वालिटी के ग्राफ़िक्स और एकदम रीयलिस्टिक व्हीकल्स देखने को मिलंगे |

Asphalt में आपको 50 के करीब ऐसी कार्स चलने को मिलेंगी जो बांकी किसी गेम्स में नहीं है इसमें कुछ नई कार्स के साथ ही नए फीचर भी मिलते है जैसे अब आप 7 multiplayer ,अपनी खुद के racers की एक कम्युनिटी भी बना सकते है

ये  मुझे पर्सनली बहुत ही पसंद है इसका मैंने Asphalt 8 को खेला है और इसलिए मैंने asphalt 9 को Best android games की लिस्ट में शामिल किया है

google play store

6) Shadowgun Legends

best android games,top android games

MADFINGER शूटिंग गेम्स बनाने में बहुत ही आगे है इनकी लिस्ट में shadowgun सीरीज ,UNKILLED और Dead Trigger जैसे गेम्स शामिल है जिनमे से डेड ट्रिगर और unkilled दोनों ही गेम्स में आपको zombies को शूट करना होता है

जबकि Shadowgun Legends में एक स्टोरी चल रही होती है जहाँ एलियन के हमले से हमे मानवता को बचना है जहाँ शैडोगन्स महान योद्धा और नायक है ये लड़ाई 3 प्लैनेट्स पर फैली है और इसमें आपको बहुत सारे मिशन मिलते है

इसमें आपको लड़ने के लिए 700 से भी ज्यदा गन्स मिल जाती है इसके साथ ही आप अपना खुद का आर्मर भी कस्टमाइज कर सकते है और अपने शैडोगन्स को कस्टमाइज भी कर पायंगे यह आपको अपने हिसाब से प्लेलिस्ट क्रिएट करने की आजादी देता है जहाँ कोई रोक नहीं है

google play store

7) 8 Ball Pool

best android games of all time

भले ही लाइफ में आपने कभी 8 बॉल पूल खेला हो या न खेला हो, लेकिन फिर भी आपको इसे खेलने में काफी मज़ा आयेगा इसमें आप वन टू वन मैच के साथ साथ टूर्नामेंट में भी भाग ले सकते है इस गेम का सबसे अच्छा पार्ट यह है

कि आप अपनी फेसबुक आईडी से लॉग इन करके अपने फेसबुक फ्रेंड को भी चैलेंज कर सकते है और उनके साथ गेम का लुफ्त उठा पायेंगे यह गेम भी काफी पॉपुलर है और नार्मल स्मार्ट फ़ोन में भी बड़ा स्मूथ चलता है

google play store

8) Brawl Stars

android mobile games,top android games,new android games

आपको अगर सुपरसेल के गेम्स अच्छे लगते है तो आपको इसको भी एक बार खेलना चाहिए आप Clash of Clans, Clash Royale से थोड़ा बोर हो गए है लेकिन आपको वैसे ही गेम अलग स्टाइल में और फ़ास्ट खेलना है तो Brawl Stars आपके लिए एक बहेतरीन बिकल्प है

इसमें आप अपने दोस्तों के साथ 3 मिनट्स के अंदर फाइट कर सकते है और बहुत सारे ब्रव्लेर्स को अपग्रेड और Unlook करके गेम का मज़ा उठा पाएंगे

आपको इसमें अलग अलग मोड दिए जाते है जिनमे आप अपने सामने वाले से फाइट करते है जैसे Gem grab, Showdown, Heist और Brawl ball इसके अलावा और भी मोड्स है

google play store

9) Into the Dead 2

android mobile games,top android games,new android games

इस गेम में आपको अपने परिबार को zombies से बचाना होता है और ये एक एक्शन शूटिंग गेम है जहाँ आप नक़्शे में अपना रास्ता देखते हुए आगे बढ़ते है और रस्ते में आने बाले zombies को अपनी गन से मारने की कोशिश करते है

पूरा गेम 7 चैप्टर्स में बंटा गया है जहाँ आपको 60 स्टेज को पार करना होता है जिसके अंदर बहुत सारे मिशन दिए गए होते है इसके लिए गेम में आपको ताकतबर वेपन और आर्मर भी मिलता है इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से  70 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है

google play store

10) Dragon Ball Legends

android mobile games,top android games,new android games

अपने अगर Dragon Ball cartoon अपने बचपन में देखा है तो आपको पता ही होगा की ये कितना मज़ेदार कार्टून था | अब अगर आप गोकू,गोहान या ट्रंक बनाना चाहते है तो आप जरुरु इस गेम को खेले आपको अच्छा लगेगा बचपन की यादें ताज़ा हो जायंगी |

Dragon Ball Legends ड्रैगन बॉल सीरीज का नया गेम है जिसका मोबाइल गमेर्स को बड़ा इंतजार था |इसमें पहले से अच्छे 3D इफेक्ट्स और आवाज़ दी गई है इसमें आप अपने दुश्मन से फाइट करते है अपना प्रतिदुबंधी कहीं का भी हो सकता है

google play store

 

Conclusion

मैंने यहाँ आपको 2019 में अपने फ़ोन पे गेम का मज़ा लेने के लिए कुछ बहेतरीन गेम्स की लिस्ट आपको दी है जो Best android games (Top 10 mobile android games in Hindi) है जिनमे से कुछ को मैंने खुद खेला है और मुझे वो बहुत ही ज्यदा पसंद आये है और मुझे लगता है

आपको भी पसंद आयंगे , हां सबकी पसंद अलग होती है इसलिए मैंने एक्शन ,रेसिंग ,शूटिंग ,पजल इन सभी को लिस्ट में शामिल किया है तो आप अपने फेवरेट गेम को सेलेक्ट करे और उसका मज़ा ले | मुझे कमेंट करके जरुर बताये आपको इनमे से कौन से गेम्स अच्छे लगे और मैंने किन गेम्स को इसमें शामिल नहीं किया, जिनको मुझे इसमें शामिल करना चाहिए था |

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने