हिंदी में रोमांटिक शायरी
तेरे प्यार करने की अदा
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
![]() |
Way of life |
जो तू है प्यार का बादल
जो तू है प्यार का बादल तो बार-बार बरस,
न भीग पाउँगा मैं तेरे एक नज़ारे से।
न भीग पाउँगा मैं तेरे एक नज़ारे से।